Posts

Showing posts from September, 2017

सफ़र

मेरे सफ़र के अंदाज़ बड़े बेहतरीन हे आज फिर से कश्तियां डगमगाई हे !!! Pawan .........….........!!!!

खटकता हे मेरा हुनर जमाने को

क़ीमत उसे मालूम नही मेरी अभी , वास्ता वो मुझसे इश्क का मागता हे !! खटकता हे मेरा हुनर जमाने को , कुछ ऐसा दे जिससे जमाना मुझसे मोहब्बत करे !! Pawan .

मैं हजार ख्वाहिशें लेकर बैठा हूं

Image
मैं हजार ख्वाहिशें लेकर बैठा हूं वो कहता हे अभी और सबर रख, मुझे अपने घर के हलात मालूम नही, वो कहता है मेरे शहर की खबर रख में भूल गया हूं अपने गाव जाना वो कहता है मुझे हर शहर में घर रख, निकलने की बात कहता गुजरे कल से वो कहता है पर शायरी में तो असर रख उसने देखे कहा है मेरे चोटों के निशान वो कहता है आज भी ख्वाइशों में शिखर रख Pawan

हो जायेगे बहुत इल्जाम हासिल

हो जायेगे बहुत इल्जाम हासिल हो जायेगा जब एक मुकाम हासिल जरूरत आज कल जीने की हे बस कोशिश कर जो हो जाए जाम हासिल मुझे दे दो मेरी इज्जत मुझे बस , कर लो सब मिलकर अपने इनाम हासिल केसे होगा गुजारा यू यहा हमारा बोलो सल्तनत तुम्हारी ओर करना है मुझे नाम हासिल !!! पवन