मैं हजार ख्वाहिशें लेकर बैठा हूं वो कहता हे अभी और सबर रख, मुझे अपने घर के हलात मालूम नही, वो कहता है मेरे शहर की खबर रख में भूल गया हूं अपने गाव जाना वो कहता है मुझे हर शहर में घर रख, निकलने की बात कहता गुजरे कल से वो कहता है पर शायरी में तो असर रख उसने देखे कहा है मेरे चोटों के निशान वो कहता है आज भी ख्वाइशों में शिखर रख Pawan
हो जायेगे बहुत इल्जाम हासिल हो जायेगा जब एक मुकाम हासिल जरूरत आज कल जीने की हे बस कोशिश कर जो हो जाए जाम हासिल मुझे दे दो मेरी इज्जत मुझे बस , कर लो सब मिलकर अपने इनाम हासिल केसे होगा गुजारा यू यहा हमारा बोलो सल्तनत तुम्हारी ओर करना है मुझे नाम हासिल !!! पवन