Posts

Showing posts from January, 2018

लिखा हुआ हर ल्फज़ तो गहरा हे

लिखा हुआ हर ल्फज़ तो गहरा हे खवबो पर आज भी यहाँ पहरा हे मेरे शहर की य़ही सच्चाई हे , मोहब्बत हे अगर तेरे सिर पर सहरा हे ज़िन्दगी पूछने ज़रूर लगती हे , इस मोड पर पाया हुआ क्या तेरा हे अंधेरो की ज़िन्दगी मे एक कदम ओर , उम्मीद ज़हा मिली वहा सवेरा हे , लिखने का शोक तुम भी रखो चाहत मे अगर दिलो मे करना बसेरा हे Pawan