Posts

Showing posts from April, 2020

टूटे ख्वाब

टूटे अनेको ख़्वाब में एक ख़्वाब की गिरफ्तारी ज्यादा है कुछ तो अभी भी मेरे दरमियान, तुझसे यारी ज्यादा है अब खुद के दम पर संभल जाने की फितरत हे मेरी समझा हु बस ,ये पहली दफा दिल देने की उधारी ज्यादा है ऐसा भी नहीं मेरे दरमियान कोई मोहब्बत है नहीं पर दिल को अभी भी कही न कही तेरी बीमारी ज्यादा है जरा और हौसलों से चलना होगा यहां मुझे हर दरमियान मुझे ये तो समझ आ ही गया हे तुफानो की तैयारी ज्यादा है Written by Pawan Gupta