Posts

टूटे ख्वाब

टूटे अनेको ख़्वाब में एक ख़्वाब की गिरफ्तारी ज्यादा है कुछ तो अभी भी मेरे दरमियान, तुझसे यारी ज्यादा है अब खुद के दम पर संभल जाने की फितरत हे मेरी समझा हु बस ,ये पहली दफा दिल देने की उधारी ज्यादा है ऐसा भी नहीं मेरे दरमियान कोई मोहब्बत है नहीं पर दिल को अभी भी कही न कही तेरी बीमारी ज्यादा है जरा और हौसलों से चलना होगा यहां मुझे हर दरमियान मुझे ये तो समझ आ ही गया हे तुफानो की तैयारी ज्यादा है Written by Pawan Gupta

कयामत ...

Image

तूफ़ान..

Image

बड़े बड़े शहर की ...

Image

Koi shayar hoga !!

Image
कोई शायर होगा फ़िर शायरी कही खवाब होगा, किसी की सासो मे दफन होने को दिल बेताब होगा  कोई सभाल के रख पायेगा यहा खुद को,  अगर इन महफिलो मे वही गुलाब वही शबाब होगा  वो भी चलते हे ,हम चलते हे एक उम्मीद पर, कभी कही हमारी हर कोशीशो का हिसाब होगा, सो हू यू उल्झे रहेगे हम हर दफा क्या, ये ज़िदगी के सवालो का कभी कही जवाब होगा  मुमकिन कर सब बदलना होगा, वक्त तेरा हे जो सब बेमीसाल ओर लाजवाब होगा

लिखा हुआ हर ल्फज़ तो गहरा हे

लिखा हुआ हर ल्फज़ तो गहरा हे खवबो पर आज भी यहाँ पहरा हे मेरे शहर की य़ही सच्चाई हे , मोहब्बत हे अगर तेरे सिर पर सहरा हे ज़िन्दगी पूछने ज़रूर लगती हे , इस मोड पर पाया हुआ क्या तेरा हे अंधेरो की ज़िन्दगी मे एक कदम ओर , उम्मीद ज़हा मिली वहा सवेरा हे , लिखने का शोक तुम भी रखो चाहत मे अगर दिलो मे करना बसेरा हे Pawan

सुकून मिले जहा पा ले कुछ

सुकून मिले जहा पा ले कुछ , बचपन समझकर ही चुरा ले कुछ , दुनिया से दूर रहने की तलब हे , खेल समझकर खुद को छुपा ले कुछ जिंदगी से अब वाकिफ मैं हु , मिलेगा सब तलब से चाह ले कुछ मिलती नहीं वजह तो दूढ़ आज तू , बहानो से ही सही पर खुद को हसा ले कुछ !!! Pawan !!