हम तो चले जा रहे ज़िदगी के इस बहाव मे........
हम तो चले जा रहे ज़िदगी के इस बहाव मे,
सिख रहे हे जीना ज़िदगी के हर बदलाव मे !
.................................................
जो मिला हे वो भी मुककम्ल ही समझो,
वरना हो बहुत बडे-2 अरमान थे चहाव मे ,
कडवे अनुभव मीठा कर देते हे ज़िदगी,
क्या समझोगे अगर हरदम रहोगे छाव मे
ज़िदगी उसने मुफ्लिस मे केसे गुजारी,
पूछ उनसे भी जख्म लगे हे जिनके घाव मे,
जिसका शोक बस चलते रहना हे ,
उनसे दोर गुजरता नही यू इस ठहराव मे!!!!
पवन
सिख रहे हे जीना ज़िदगी के हर बदलाव मे !
.................................................
जो मिला हे वो भी मुककम्ल ही समझो,
वरना हो बहुत बडे-2 अरमान थे चहाव मे ,
कडवे अनुभव मीठा कर देते हे ज़िदगी,
क्या समझोगे अगर हरदम रहोगे छाव मे
ज़िदगी उसने मुफ्लिस मे केसे गुजारी,
पूछ उनसे भी जख्म लगे हे जिनके घाव मे,
जिसका शोक बस चलते रहना हे ,
उनसे दोर गुजरता नही यू इस ठहराव मे!!!!
पवन
Comments
Post a Comment