मिजाज ये समझा वो आज ज़िदगी का
मुसाफिर ने शहर बदला था एक उम्मीद मे,
पर देखो ये शहर ओर भी तन्हा निकला !!!!!!!!!!!!
...........................................................
उम्मीद थी आसमा पाने की हरदम,
देखो ये करवा कहा से कहा निकला,
मुशिक्ल यहा होना लाजमी था,
जिसके दरमियना खवहिश का दोर बेपनहा निकला,
सोचा था उसने आज वक्त मेरे साथ हे ,
पर यहा उस मुजरिम का बदला हुआ गवाह निकला
मिजाज ये समझा वो आज ज़िदगी का,
ज्यादा ही समझना ज़िदगी को यहा अब गुनाह निकला
पर देखो ये शहर ओर भी तन्हा निकला !!!!!!!!!!!!
...........................................................
उम्मीद थी आसमा पाने की हरदम,
देखो ये करवा कहा से कहा निकला,
मुशिक्ल यहा होना लाजमी था,
जिसके दरमियना खवहिश का दोर बेपनहा निकला,
सोचा था उसने आज वक्त मेरे साथ हे ,
पर यहा उस मुजरिम का बदला हुआ गवाह निकला
मिजाज ये समझा वो आज ज़िदगी का,
ज्यादा ही समझना ज़िदगी को यहा अब गुनाह निकला
Comments
Post a Comment