खुद से मोहब्बत करना सीख मेरे दोसत,
कहानियो मे पढा था इश्क अधूरा हे,
आज वक्त आजमाने लगा हे तेरे मेरे कीरदार मे!!!
......................................................
आज वक्त आजमाने लगा हे तेरे मेरे कीरदार मे!!!
......................................................
खुद से मोहब्बत करना सीख मेरे दोसत,
सब कुछ हे अगर वजूद हे खुद का ससार मे,
सब कुछ हे अगर वजूद हे खुद का ससार मे,
ये इश्क की बाते अब हमे मत सीखाओ,
कोन वक्त गुजारता किसी के ईतजार मे,
कोन वक्त गुजारता किसी के ईतजार मे,
हम ने खुब शोक से देखा जमाना,
एक शतीर दिल हे नादान दिल के शिकार मे
एक शतीर दिल हे नादान दिल के शिकार मे
दिल हे जो बेशक होगा कतल किसी मोड पर,
गुजरते जाओ बस नाम ना लीखा जाये गुनहगार मे!!!!
गुजरते जाओ बस नाम ना लीखा जाये गुनहगार मे!!!!
P@w@N.
Comments
Post a Comment