Posts

Showing posts from 2015

Truths !!!

2015 Lessons&Experiences, -smile is best medicine,succes is best revenge -Nothing is permanent,everythink will lose charm with time,you need to be innovative to revive life, -you will have to compromise with youself at one extend. -you does't need to win whole world,one true love and real friendship is enough to live happily. -live with your dreams but higher dreams higher pain,more crticism -you are fool if you are spending your time for another's life thinking.everyone has one's problem, limits,perception. -u can't share your all secrets to everyone.people will never be intersted if they does't have own benefits. -Hope is way to live life. u can achieve whatever you lost. -Never waste yourself for free,people does't have value, -weakness is worst disease,Be brave like lion ! -Sometime silence is best way to express yourself. -Last abdul kalam quote, u can't change future but you can change your habits,that lead to change yo...

जुबान खामोश, सामने मेरे तेरा चेहरा नही हे !!

जुबान खामोश, सामने मेरे तेरा चेहरा नही हे, वक्त बदला इतना जो कल मेरा नही आज तेरा नही हे !! .......................................................... हमेशा गुरुर ओकात की बात करता हे नादान, उससे कहो ये वक्त हे किसी एक का होके ठहरा नही हे , हर एक ने यहा बडे मुकाम पाए हे , विश्वास ओर जुनून के आगे रहा कोई पहरा नही हे ये ज़िदगी के कुछ ख्वाब अधूरे रह ही जाते हे, पर अब तेरे दरमियान क्यो खवाब कोई सुनहरा नही हे हर उम्मीद मे एक नयी वजह मिलती हे जीने की, उम्मीद के दरमियान ,अब शहर मे कोई अधेरा नही हे वक्त ही सबसे बडा शीष्क हे एक राही सब सिखाता हे अभी बचपना हे तभी कहता ये लिखा शब्द गहरा नही हे p@W@n

मिलता ये शहर मे सब ,,वफादार घर नही मिलता !!!

मिलता ये शहर मे सब ,,वफादार घर नही मिलता राह मजिले वही, यहा कोई रहबर नही मिलता !!! ............................................................ नुमाइश् की इस ज़िदगी मे सादगी की मिसाल दोगे, मिले मुकम्मल ये बात ऐसा मुझे दर नही मिलता , चलती हे ज़िदगी खुद से समझोते के साथ , बचा रह पायेगा हर सच ये अब असर नही मिलता, इश्क मोहब्बत के फलसफे यहा रोज बनते, चाहे जो उमर भर सिर्फ़ मुझे, दिल इस कदर नही मिलता ज़िदगी तो एक पहेली बन बेठी हे,,, भागदोड सी इस ज़िदगी मे सुकुन पल भर नही मिलता जिसने ज़िदगी को खुबसूरत हर मुमिकन चाह बनाना, कभी वक्त कम पडता, कभी इतना सबर नही मिलता @pawan

खवाहिशे वही दिल के कोने मे कही पल रही हे !

वो शरारते वो नजाकत कही खो सी गयी हे, एक कसूर सा लगता हे यहा समझदार होना !!! ............................... खवाहिशे वही दिल के कोने मे कही पल रही हे पर आसान नही राहे ,मजिले अब बदल रही हे, बदलना ,,अब ज़िदगी का यू भी ये केसा, गुम सी हसी, जो बेवजह चेहरे पे कल रही हे अब तो सिर्फ़ यही सोच मे जी रहे सब,अपना क्या? वो सोचता नादान ज़िदगी यहा तुझसे चल रही हे शोहरत दोलत यहा किरायेदार हे आज तेरा कल मेरा, मुझको यकीन हुआ कल की ज़िदगी अब सभल रही हे एक शायर ज़िदगी के करीब इतना हे शायद, मालूम नही थमी हे ये ज़िदगी कही निकल रही हे p@w@n

चलो एक अपना शहर बसाया जाये

चलो एक अपना शहर बसाया जाये, जहा सिर्फ़ मोहब्बत ओर अपनापन हो ........................................................... ......................................................... उदास यू क्यू यहा चेहरे, हर टूटी उम्मीद को जगाया जाये, दिल से दिल की बात हो, हर उदास दिल को दिल मे बसाया जाये, यहा एक अपना शहर बसाया जाये चलो हरदम मुस्कुराया जाये सबको हसाया जाये जहा इश्क बदनाम ना हो, ज़िदगी सिर्फ़ दोलत का नाम ना हो, इन्सान की यू हसरत गुमनाम ना हो, शोहरत रुतबे ही सब कुछ तमाम ना हो, यहा एक अपना शहर बसाया जाये चलो हरदम मुस्कुराया जाये सबको हसाया जाये जहा पर दिल समझने मे आसान हो, तेरे हर जख्म भी मेरे दिल के निशान हो, हम पास रहकर एक दूसरे ना अज़ान हो, दिलो मे उम्मीदे ज़िदा हर अरमान हो , यहा एक अपना शहर बसाया जाये चलो हरदम मुस्कुराया जाये सबको हसाया जाये p@W@n

ना हमे कभी कोडिग का फंडा आया !

ना हमे कभी कोडिग का फंडा आया, फर्क भी नही मार्क्स anda आया, पर हमने हर व्क्त जीना सीखा, लडे हरदम चाहे हारे या जीते, हमने खुद से अपने रास्ते बनाये, हम वो थे जो इंजिनीयर्स कहलाये कभी तन्हा ही वक्त गुजारा कभी हसते-२ गुजर गया वक्त सारा, नाम भी दिए गये नकारा,आवारा, पर हम वो थे जो उम्मीदो मे जीये, हर एक खवाब को हकीकत मे लाये हम वो थे जो इंजिनीयर्स कहलाये हमने सीखा दिल को समझाना, साथ-२ हसकर सबको हसाना, जब तक अपनी हस्ती रही, तब तक चलती मस्ती रही,, अपनी ज़िदगी मे हर सार ज़िदगी पाये हम वो थे जो इंजिनीयर्स कहलाये Happy Engineers Day to ALL...

दिल को गिरवी रख हालात पूछता था.........!!!

दिल को गिरवी रख हालात पूछता था,, ये वक्त वो था जो मुझसे मेरी ओकात पूछता था .................................................. देखकर जमाने की बेरुखी यू, क्या कींमत मे हे ये जज्बात पूछता था, मुझे ही मेरा कातिल बनाकर, हर राह हर मोड़ पर सवालात पूछता था, यादो के साये मे रखकर, क्या हे अनसुलझे खयालात पूछता था, जब भी हमने खुद मे जीये, ये वक्त था जो शायर की जात पूछता था p@W@n

इल्ज़ाम वही रहे ओर अरमान वही रहे!

इल्ज़ाम वही रहे ओर अरमान वही रहे जो मिले थे कभी निशान वही रहे!!!!!! .......................................................... आजमाते रहे जमाने वाले हरदम, अपने गुनाह से यहा अज़ान वही रहे, यू मोहब्बत कहा कोन करता यहा, बस तारीफ़ करने वाले कदरदान वही रहे, जो खुद जीये नही हमे जीना सीखाते , अभी भी यू मिलने वाले इन्सान वही रहे, जो अपने थे वो तो दिल भी आज भी, उनके लिए हम समझने मे आसान वही रहे, कुछ खोया तो बहुत कुछ पा भी लिया, हम बदले लेकिन हमारी उम्मीदो के आसमान वही रहे! p@W@n

हम तो चले जा रहे ज़िदगी के इस बहाव मे........

हम तो चले जा रहे ज़िदगी के इस बहाव मे, सिख रहे हे जीना ज़िदगी के हर बदलाव मे ! ................................................. जो मिला हे वो भी मुककम्ल ही समझो, वरना हो बहुत बडे-2 अरमान थे चहाव मे , कडवे अनुभव मीठा कर देते हे ज़िदगी, क्या समझोगे अगर हरदम रहोगे छाव मे ज़िदगी उसने मुफ्लिस मे केसे गुजारी, पूछ उनसे भी जख्म  लगे हे जिनके घाव मे, जिसका शोक बस चलते रहना हे , उनसे दोर गुजरता नही यू इस ठहराव मे!!!! पवन

वक्त ने वक्त रहते ही छला हे....!

वक्त ने वक्त रहते ही छला हे, जो भी किया वो आज के लिए भला हे!!! ........................................................... गम खुशी दो पहलू हे ज़िदगी के, एक से जुडकर एक बनता ज़िदगी का सीलसिला हे खुश रहो जहा जेसे हो ज़िदगी से, खुदा के शुक्रगुजार रहो जो कुछ मिला हे ज़िदगी बडी हसीन हे जरा मुस्कुराए, क्या रखते ज़िदगी के पड़ावो से खला हे मजिल की कभी परवाह नही उसे, जो राही रास्तो के हर दरमियान बस चला हे p@W@n

जमाने के दरमियान तजुरबे हे मेरे

अगर तू अब खुद के लिए नही लडेगा, मान मेरी बात यहा यू कभी आगे नही बढ़ेगा ............................................... जमाने के दरमियान तजुरबे हे मेरे, जुनून हे तो आसान यहा हर सफर, थोडा रास्ता मिला बजर तो क्या, निकले राही हो हमेशा मिली हे डगर, समझता हे जानता हे बस चलना हे, वक्त बेकार ना कर देखकर इधर उधर, हर हाल मे यहा जीना पडेगा, हर पल जीना, ज़िदगी रखे एक अस्रर खुदारी मे जीना कर इरादो को बुलद यू डगमगाये ना नजर,दिल मे ना रहे डर P@W@N

Whatever you wish you do..........!!!!!!

Whatever you wish you do, you get all that for you are candid when you live your life like prince, People called ,tag you stupid Move always, not essential go rapid life is mix full enjoyment sometime tepid when you live your life like prince people hate dislike behave as acid Face Challenge Never stay in Amid Follow your heart Never say forbid when you live your life like prince you win everything that I Bid ......... P@W@N

ज़िदगी ने जब भी कभी हमे रुलाना चाहा ...

ज़िदगी ने जब भी कभी हमे रुलाना चाहा हमने ज़िदगी को हर एक मकसद हसाना चाहा,!!!!!! ...................................... वक्त के साथ चलते चले गये, ज़िदगी ने हर बार किस्मत का बहाना चाहा, हम भी खुदार थे खुदारी से जिए, खता ना की ना बेवजह हमने मनाना चाहा, जो मेरा हे जो लोटकर सब आयेगा, अपने सार मे आपनी ज़िदगी को बनाना चाहा कुछ लिख लिया यू ही बेते बेते, जब भी अधूरी खवहिशो ने खुद मे जलाना चाहा वो बचपन था अब सब समझदार कहते, यही दोर था जब ज़िदगी ने ही ज़िदगी से मिलाना चाहा P@W@N

कोशीश करो हमेंशा रोशनी के लिए जलो...............................

कोशीश करो हमेंशा रोशनी के लिए जलो कभी राह में गिरो तो सभलो फिर चलो, होसलो को हिम्मत बनाकर चलो एक हद में, जिदगी तुम भी जीना सीखो खुद में!!!!!! सफर-ए जिदगी में यहा सब कुछ सहना हे, रुकना नही बस पानी के तरह बहाना हे, कितने भी मुशिकल आये खुश रहना हे, जिदगी के उसूलो एक विश्वास की जद में जिदगी तुम भी जीना सीखो खुद में!!!!!! कुछ पलो के लिए अधेरा हुआ कल फिर सवेरा होगा, आज नही हे तो क्या मेरा कल तो मेरा ही होगा, कुछ हो जाए यहा ना मेरा उदास चेहरा होगा, जेसा हूँ अच्छा हूँ रहना बडा दिल के कद में जिदगी तुम भी जीना सीखो खुद में!!!!!!

ज़िदगी हिसाब लगाने लगी हे तेरे चाहने वाले कितने हे!!!!

ज़िदगी हिसाब लगाने लगी हे तेरे चाहने वाले कितने हे, हालात मजबूरी मे तुझको अपना बताने वाले कितने हे !!!!! ...................................... पीठ के पीछे बहुत खेल हे यहा, देखो आख से आख मिलाने वाले कितने हे!!! हा तजुरबे तो चाहिए ही ज़िदगी के, जान चिगारी से आग लगाने वाले कितने हे एक जुनून एक शोक हे ज़िदगी दीवानो का, यहा देख करने वाले कितने, बहाने वाले कितने हे रास्ते से अक्सर भटक जाते हे मुसाफिर, रास्ता देखाने वाले ओर भटकाने वाले कितने हे, सच मे कितने हे साथी दिल के, पहचान ये भी इस दिल को आजमाने वाले कितने हे p@W@n

इश्क का क्या, इश्क ने इश्क के बाद भी सताया हे!!!

जमाने ने अब तलक़ बेवफ़ा होना ही सीखाया हे, कहकर, ए दीवाने तूने क्यो इतना जुल्म उठाया हे!!! ........................................... .......................................... इश्क का क्या, इश्क ने इश्क के बाद भी सताया हे, दीवाने को हूई खबर नही उसने पाया, क्या गवाया हे इसमे इस दीवाने की क्या खता तुम ही बोलो, जब हुस्न ने दिल को इश्क की महफील मे बुलाया हे दिल को जिस रग मे ढाला गया ढल गया, इस हुस्न ने सिर्फ़ अपने मनमाफिक इबको बहलाया हे सोचा था रास्ते ओर मजिले सब बदल जी जाएगी, ये इश्क ,लेकर नाम इश्क का हर मोड पर आया हे!!!!!! p@W@n

Yaha zindgi ka Har tajurba milta hai!!!

Baat Yahi hai koi bata deta,, dikha deta hai, Koi hai jo majboriya dil me hi chupa deta hai!! ............................... .................................... Yaha zindgi ka Har tajurba milta hai, Ek baar girna asma ki raah jaga deta hai Junoo.n ho to insaan manzil pauchta hai, Ha,waqt thoda waqt jarur laga deta hai, Thoda aur Chalo duniya badi haseen hogi, Khuda kagaali me guzarne walo ko bhi jaha deta hai Jo Khush Nai aj bhi tujse mujhse yaha, Un rahagiro ko koi rasta sukoon Kha deta hai P@w@N

Zamane me Is Karwahat ko kam kar

Jo mila hai Ab Diwane usme Tasali Rakh, Dekh Yaha asmaan ko ek kadam jamin ahsil Nai...!!! ................................................. Zamane me Is Karwahat ko kam kar Ae diwane tu mohbat ke paigaam diye ja, Badta Ja tu safar me ek sahuk se, Apne Hauslo ko ek Raha .ajnaam diye ja, Zindgi ko ek Hasin adaaz me ji le, Haseen palo ko sajakar, aur ek Naam diye ja, Kad Hai ek Haseen Mohbat Is dil me, Vo badegi badti rahegi jo Chahe Ilzaam diye Ja!!!! P@W@N

कुछ चाहते अब हे जो अपनी उतार दी जाए..

कुछ चाहते अब हे जो अपनी उतार दी जाए, यू ज़िदगी दिल के ईशारो पर ना गुजार दी जाये ................................................. .... हसरते रास्ते नयी नयी मजिले, अब ज़िदगी मुकम्मल सवार दी जाये, कब तल्क इन जुल्मो मे उल्झे, सरल होकर बेकरारी उभार दी जाए , व्क्त के इस पड़ाव पर खुद को समझे, कुछ काबिलीयत अपनी निखार दी जाये, "पवन" के इशारो के साथ एक सफर हो, एक दीशा नयी राह की पतवार दी जाये p@W@n

इतना आसान होकर मत जी तेरे हक की सरजमी ना रहे!!!!!1

इतना आसान होकर मत जी तेरे हक की सरजमी ना रहे शोक से जी अपनी ये ज़िदगी ,कुछ खो जाने से कभी थमी ना रहे!!!! ................................................... हर अरमान ये सारा आसमान तेरा, जी एसे की बस होस्लो मे कमी ना रहे मुस्कुरा ले तू भी किसी की मुस्कुराट पर, तेरे होने से किसी की आखो मे नमी ना रहे उड़ लेकर अपने ख्वाहिशो को साथ, भूल मत तेरे वजुद की मिट्टी ये जमी ना रहे ज़िदगी ये हार ओर जीत का खेल हे, सिख ,ज़िदगी से शीकायत कोई गल्तफहमी ना रहे व्क्त बहूत थोडा हे ज़िदगी का ये, मुक्कम्ल होकर जी ले क्ल हमी ना रहे या तुमी ना रहे p@W@n

सुना हे शहर मे इश्क बेवफा होने ल्गा हे!!!

सुना हे शहर मे इश्क बेवफा होने ल्गा हे, तुमने आजमाया अपने इस इश्क को .....! ................................................... बात शुरू होकर इश्क की खत्म ना हूई, जब तक ये बेकरारी एक सितम ना हूई, गुमान था खुद रास्ते बदएल जाएगे, पर मजिले इधर उधर भी एक कदम ना हुई, शहर मे वही चरचे हे आज भी, हुस्न की बेवफ़ाई तो आजतक कम ना हूई, खुद मे जीने की कोशीश थी मेरी, मत पछू कितनी हार मेरी हरदम ना हूई !!!! p@W@n

एक शायर का दिल बदलता जरुर हे.........!!!

वेसे तो ये दिल तेरी हर आहट रखता हे, पर ये कुछ नही बस सुकुन की चाहत रखता हे!!!!!!!! ................................................. .... सब कहते हे हम बडे हो गये, पर दिल वही नादानी वही शरारत रखता हे, बदलते वक्त के इस दोर मे ये, बेपनहा मोहब्बत तो थोड़ी करवाहट रखता हे, मुकमल हो की खुदारी से जी सके, ये दिल रब से हर पल यही राहत रखता हे, एक शायर का दिल बदलता जरुर हे, पर ये खुद मे एक सच एक शराफत रख्ता हे P@w@N

खुद से सवारी ज़िदगी को यू ना बिखरने देगे!!!!

खुद से सवारी ज़िदगी को यू ना बिखरने देगे, दिल को इस कदर भी बेबसी पर ना उतरने देगे...... .................................................   .......... मूशिक्ल हे अपना सफर ज़िदगी का, पर चलेगे चाहे ये रास्ते कभी सभलने ना देगे यादो का हर किस्सा भूलाकर चलेगे, इस दिल मे कोई दर्द यू भी उभरने ना देगे, कहानिया पढी हे आज के मोहब्बत की, यकीन मानो यू खुद का कत्ल करने ना देगे लेकर ना जाये हमे एक मुकाम पर, इस दिल की धडकन को तब तक मरने ना देगे!!! p@w@n

asaan nai hai raha itna janta hu!!

Khuda ,Ishq sirf ek julm hai sabit na yaha kar, pal-2 yu dil tarse aise bhi na ise tabaah kar!!! ....................................................................... .............................................. asaan nai hai raha itna janta hu, ji sake itna to saral ab ye jaha kar, samjta tu hai meri har nadaniya, par naadan tu na bankar raha kar Galatfamiyo se koi rista nai chalta, par khomsh tu kyu, kuch to kaha kar, Bekhabar zamana itna sikhlata hai roz, khamosh rahakar ae dil sab tu saha kar!!!

Hardam Mohbat ko Sahayri me Farmaya gaya........!!

Hardam Mohbat ko Sahayri me Farmaya gaya, Par sochta hu likhkar kya ajtak paya gaya, Jo Bewafa kal the vo to Bewafa aj bhi rahege, Itni se baat par dil ko na abtak samjaya gaya, Is Ishq me jurmana bhara  hai  humne har pal, paya nai kuch ,jo tha Sukoon vo bhi gawaya gaya, ek Zamana tha Jo pal pal sukkon chinta gaya, Pucho mat naam tera aur hume kaise azmaya gaya, kisse do pal ke kirdaar lekar mera adhuri kahani bane dekho humko phir bhi Kabhi na ashqo ko chere me laya gaya!!! p@W@n

चलते- चलते मिसाले आती जायेगी....!

Image
चलते- चलते मिसाले आती जायेगी, बुझकर फिर जलती मशाले आती जायेगी, गुरुर ना कर अपने इस वक्त पर, ये रोशनी कभी तेरे कभी मेंरे हवाले आती जायेगी, हूनर तो सीख ले जीने का अब, ये यादे कभी आसू बनकर ख्याल आती जायेगी, अब जीने का होसला मत खो, हर बार मुडकर हवाओ की चाल आती जायेगी, जीना सीख उलझ मत जिदगी में, वरना हर रात बनकर सवाल आती जायेगी p@W@n

ह्म इस इश्क को इसी मोड पर अजाम दे

ह्म इस इश्क को इसी मोड पर अजाम दे, तुझे बेवफा कहे तुझे बेवफा का नाम दे!!!!!! ................................................. ............. तेरी खामोशी को इश्क अक्सर समझा गया, दिल कहता हे ना ह्म अब इश्क के पेगाम दे, कुछ पल खुद के लिए भी जिए, यू भी किसी के लिए अपनी हसरते तमाम दे, दिल खाली होगा तो तडपना लाजमी हे, ना मिले वकत कुछ इसे भी ऐसा काम दे, खुद के कातिल हम खुद ही निकले, ऐसा कहकर ना ह्म खुद को बार -2 इल्ज़ाम दे p@W@n

फ़ूल बन हमेशा खिलके रह,

फ़ूल बन हमेशा खिलके रह, चल साथ सबके मिलके रह, ...................................... मूशिक्ल हे आज कल वक्त बदलेगा सिख कल से बस थोड़ा सभलके रह, खुद को बेकीमत भी मत लूटा, इतना तो अब यहा बदलके रह, कल तेरे मुकम्मल वक्त आएगा, ब्स इस मूशिक्ल से निकलके रह, ज़िदगी नही तेरी जीत होगी, तू बस हर पग कदम चलके रह..........!!!! p@W@n

Zindgi ab kha hai tujme samjte hai

Irado ka ek man karke chalte hai, in yadoo ko dafan karke chalte hai!! ................................ Zindgi ab kha hai tujme samjte hai, badlna hai khud ko jatan karke chalte hai, nayi umid nayi koshish ek phir hogi, khud ko khozne ka praytan karke chalte hai, Kyu na khud se hi mohbat ho ab yaha, sukoon de aisa mukmal jivan karke chalte hai, Yaha guzarti nai zindgi pyar mohbat se sirf, Daulat ke is waqt me dil ko saghan karke chalte hai!!!

तेरी खामोशी ,तेरी बेवफाई बयान करती हे,

गर आपको है झूठ के मीठेपन से मुहब्बत है, तो हमारा क़सूर है कि हम सच का कड़वापन बेँचते हैं.. ................................................. ............ बदलना पड़ेगा अगरर खुद को बचाना हे झूठा, जालसाज़ ,बेखबर ये जमाना हे, तेरी खामोशी ,तेरी बेवफाई बयान करती हे, तू ये मत कह कितना पागल ये दिवाना हे, ये जमाना वो हे जो हमे इश्क सीखाता हे, जिनका काम इश्क का नाम लेकर दिल बहलाना हे, फूरसत से बताएगे कभी तेरे चहेरे को पढकर, तेरे दिल मे क्या छूपा केसा ये अफ़साना हे!!!! p@W@n

खुद से मोहब्बत करना सीख मेरे दोसत,

कहानियो मे पढा था इश्क अधूरा हे, आज वक्त आजमाने लगा हे तेरे मेरे कीरदार मे!!! ...................................................... खुद से मोहब्बत करना सीख मेरे दोसत, सब कुछ हे अगर वजूद हे खुद का ससार मे, ये इश्क की बाते अब हमे मत सीखाओ, कोन वक्त गुजारता किसी के ईतजार मे, हम ने खुब शोक से देखा जमाना, एक शतीर दिल हे नादान दिल के शिकार मे दिल हे जो बेशक होगा कतल किसी मोड पर, गुजरते जाओ बस नाम ना लीखा जाये गुनहगार मे!!!! P@w@N.